WhatsApp यूजर्स के लिए ये एक जरूरी अपडेट है. अगर आपने अपने वॉट्सएप पर सही नाम (legal name) नहीं डाला है तो ये आपको परेशानी में डाल सकता है. दरअसल ये बदलाव हुआ है WhatsApp पर Payment का फीचर आने के कारण. WhatsApp Payment सर्विस को यूज करने के लिए आपको ऐप में अपना लीगल नाम देना जरूरी है. ये कदम Online Fraud को कम करने के लिए उठाया गया है. इसका सीधा मतलब है कि वॉट्सऐप से UPI Payment करने वाले यूजर का असली नाम दूसरे यूजर को दिख सके. ये नाम उस यूजर को भी दिखाया जाएगा जिसे वो पैसे ट्रांसफर कर रहा है. हालांकि इसकी जानकारी कंपनी ने अपने FAQ पेज पर साझा की है.
आखिर WhatsApp कैसे ओरिजिनल नेम वेरीफाय करेगा ?
मेटा कम्पनी ने बताया कि WhatsApp अकाउंट के फोन नंबर का यूज लीगल नेम वैरिफाई करने के लिए किया जाएगा. ये बैंक अकाउंट से एसोसिएट नंबर के जरिए नाम की पहचान करेगा. जब आप WhatsApp पर पेमेंट यूज करेंगे तो दूसरा UPI यूजर आपका लीगल नाम देख सकेंगे. ये नाम वो होगा जो आपके बैंक अकाउंट में दिया हुआ है. हालांकि इस समय बात करें तो, Paytm, Phonepe और Googlepay एप सबसे ज्यादा Money Transfer के लिए यूज़ किए जा रहे हैं. WhatsApp अभी थोड़ा पीछे है लेकिन लगातार कम्पनी भारत में इसकी Payments Service को बढ़ाने पर जोर दे रही है. इसके लिए कैशबैक जैसे रिवॉर्ड भी दिए जा रहे हैं.