नयी दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली Delhi Fire के पश्चिमी इलाके में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास स्थित तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत में शुक्रवार की शाम आग लग गयी जिससे इस हादसे में अब तक 27 लोगों की मौत हो गयी जबकि 12 अन्य घायल हो गये । पुलिस ने यह जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि इमारत से 60 से 70 लोगों को बचा लिया गया है हालांकि कुछ लोग अब भी इसके अंदर फंसे हैं । दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार शाम 4.40 बजे आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद 24 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया । बाहरी दिल्ली के पुलिस आयुक्त समीर शर्मा ने करीब दस बजे रात में बताया, ‘‘यह एक दुखद हादसा है । इसमें 14 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 12 अन्य घायल हो गये हैं ।’’ उल्लेखनीय है कि यह आग मुंडका मेट्रो स्टेशन के पिलर नंबर 544 के निकट लगी है।
200 से ज़्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका
इस दुखद घटना के बारे में जानकर स्तब्ध और आहत हूं मैं लगातार वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में हूं..हमारे बहादुर दमकलकर्मी आग पर काबू पाने, लोगों की जान बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं । भगवान सब का भला करे।
अरविंद केजरीवाल, सीएम दिल्ली
रामनाथ कोविद,राष्ट्रपति
Distressed by the tragic fire accident at a building near Mundka Metro Station in Delhi. My condolences to the bereaved families. I wish for speedy recovery of the injured.
— President of India (@rashtrapatibhvn) May 13, 2022
दिल्ली में भीषण आग के कारण लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।