भोपाल। अगर आपने नई गाड़ी खरीदी है या आपका ड्रायविंग लायसेंस Bhopal Driving Licence New Update News आपको आरटीओ से नहीं मिला है और इस कंडीशन में ट्रेफिक पुलिस ने आपको पकड़ लिया है तो gadi ka ragistration number आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। दरअसल भोपाल परिवहन निगम द्वारा एक नई व्यवस्था की गई है। जिसके तहत अब वाट्सएप पर ड्रायविंग लायसेंस और रजिस्ट्रेशन नंबर मान्य होगा।
गाड़ी खरीदने या ड्रायविंग लायसेंस बनवाने के बाद डाक द्वारा इसकी हार्ड कॉपी मिलने में समय लगता है। इस बीच चैकिंग के दौरान कागज न होने पर परेशानी झेलनी पड़ती है। इसलिए आरटीओ द्वारा यह सुविधा शुरू की गई है। आपको बता दें ये सुविधा फिलहाल भोपाल परिवहन निगम मोबाइल पर वाट्सएप पर ड्रायविंग लायसेंस और गाड़ी का रजिस्ट्रेशन दिखा सकते हैं।
भोपाल आरटीओ अगले महीने शुरू कर देगा ये व्यवस्था —
दरअसल नई व्यवस्था के अनुसार आरटीओ में ड्राइविंग लाइसेंस बनकर कंप्यूटर पर स्कैन किया जाएगा। तभी वह संबंधित आवेदक द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप कर दिया जाएगा। कुछ ऐसे ही रजिस्ट्रेशन नंबर कार्ड का भी व्हाट्सएप कर दिया जाएगा। आपको बता दें यह दोनों व्यवस्थाएं भोपाल आरटीओ में अगले महीने से शुरू कर दी जाएगीं।
गौरतलब है कि अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस और नए वाहन रजिस्ट्रेशन को डाक से आवेदक तक पहुंचाने में समय की बर्बादी होती है। इस दौरान चेकिंग के दौरान आवेदक को बिना ड्रायविंग लाइसेंस और बिना रजिस्ट्रेशन वाला मान लिया जाता था। इसी परेशानी को दूर करने के लिए यह व्यवस्था लागू की गई है। आरटीओ संजय तिवारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार चेकिंग के दौरान नया ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले और गाड़ी खरीदार को समस्या ना हो इसके लिए नई व्यवस्था लागू की जा रही है यह व्यवस्था जल्द ही लागू की जाने वाली है।