ED Raid: देश के बड़े -बड़े ठिकानों पर जहां पर ED (प्रर्वतन निदेशालय) की बड़ी कार्रवाई की जा रही है वहीं पर हाल ही में आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और गोवा में कारवां रिसोर्ट के मालिक के ठिकानों पर बड़ी रेड चली है। जिस दौरान बड़ी संख्या में 88 लाख काकैश बरामद हुआ है।
इन ठिकानों पर पड़ी ईडी की रेड
आपको बताते चले कि, आज राजधानी भोपाल में आरपीएम सोनिक एडवेंचर और कारवां रिसोर्ट के मालिक संजय विजय शिंदे के घर ED (प्रर्वतन निदेशालय) की रेड पड़ी है। जहां पर मामले में मनी लॉन्ड्रिग के मामले में ईडी ने बड़ा एक्शन लिया है जिसके चलते ही 4 ठिकानों पर एक साथ रेड डाली है।
पनामा पेपर लीक केस में थे संलिप्त
आपको बताते चलें कि,शिंदे का नाम पनामा पेपर लीक केस में जुड़ा था। वही पर उनके विदेश में काफी सारे निवेश है। इसके अलावा ब्रिटिश वर्जिन द्वीप समूह और सिंगापुर की बैंकों समेत संजय के कुल 31 करोड़ रुपए का डिपोजिट भी है।