भोपाल। प्रदेश में फिलहाल गर्मी के Weather update निजाद नहीं मिलेगी। मौसम विभाग की मानें तो राज्य के 14 जिलों में मौसम विभाग ने लू को लेकर यलो अलर्ट जारी कर दिया है। आगामी 24 घंटे यानी 13 मई के लिए इन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के सभी जिलों में मौसम की स्थिति शुष्क रहेगी। वही हवा की बात करें। तो 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
इन जिलों में लू चलने की संभावना जताई गई है। वहीं बीते 24 घंटों की बात करें तो राजगढ़ खरगोन और रतलाम में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया। यहां का पारा 46 डिग्री पहुंच चुका है। आने वाले 2 दिनों की बात करें तो मौसम में विशेष परिवर्तन नहीं होगा। हालांकि तीन दिन बाद 16 मई को बारिश की संभावना जताई जा रही है।
इन जिलों में चलेगी लू —
दतिया
गुना
ग्वालियर
विदिशा
अशोकनगर
रतलाम
राजगढ़
खंडवा
खरगोन
नीमच
मंदसौर
शिवपुरी कला
मुरैना
भिंड