भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी 2023 के विधानसभा चुनावCongress Promissory Note Advisory Committee के लिये प्रदेश स्तर पर एक वचन पत्र जारी करेगी। इसके अलावा प्रत्येक जिले के लिए वहां के स्थानीय मुद्दों के आधार पर अलग से 1-1 वचन पत्र जारी किया जाएगा। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के आवास पर हुई वचन पत्र सलाहकार समिति की बैठक में यह फैसला किया गया।
बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए वचन पत्र सलाहकार समिति के अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैठक में सलाहकार समिति में अलग-अलग विषयों को वचन पत्र में शामिल करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इन सारे सुझाव पर वचन पत्र सलाहकार समिति विस्तार से चर्चा करेगी और समीक्षा करने के बाद इनमें से महत्वपूर्ण मुद्दे वचन पत्र में शामिल किए जाएंगे।
श्री राजेंद्र सिंह ने बताया माननीय कमलनाथ जी ने समिति के सदस्यों से कहा है कि हर विभाग के कामकाज के बारे में विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें। प्रदेश में 18 महीने तक रही कांग्रेस की सरकार के कार्यों का संकलन करें। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा फैलाए जा रहे दुष्प्रचार को बारीकी से देखें। प्रदेश के सभी इलाकों की वर्तमान समस्याएं और उनकी आकांक्षाओं का विस्तृत अध्ययन किया जाए और इन्हें दूर करने के लिए इलाके के हिसाब से पाइंट तैयार किए जाएं। बाद में प्रत्येक जिले की जरूरत के हिसाब से वचन पत्र तैयार किया जाए।
कांग्रेस के वचन पत्र में सभी वर्गों का विशेष रुप से ख्याल रखने की मूल विचारधारा पर काम किया जाएगा। पिछड़े, दलित, आदिवासी, युवा और महिलाओं के मुद्दे को वचन पत्र में विशेष रुप से तरजीह दी जाएगी और सर्व समाज का ध्यान रखा जाएगा।
बैठक में वचन पत्र सलाहकार समिति के अध्यक्ष श्री राजेंद्र कुमार सिंह, पार्टी के वरिष्ठ नेता सर्वश्री सुरेश पचौरी, डॉक्टर गोविंद सिंह, अजय सिंह राहुल, अरुण यादव, बाला बच्चन, विजयलक्ष्मी साधो, कमलेश्वर पटेल, वीरेंद्र खोंगल, सै. सजिद अली, वी.के. बाथम, सुखदेव पांसे, लाखन सिंह यादव, भूपेन्द्र गुप्ता, केदार सिंह सिरोही, जी.एल. सोनाने सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।