CG Ranji Team Player: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां छत्तीसगढ़ रणजी टीम के पूर्व कप्तान हरप्रीत सिंह भाटिया के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। हरप्रीत सिंह पर नौकरी पाने के नाम पर फर्जी मार्कशीट का उपयोग की जाने के मामले में एफ आई आर दर्ज हुआ है। यह पूरा मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है।
इस मामले में फंसे पूर्व कप्तान भाटिया
आपको बताते चलें कि, छत्तीसगढ़ क्रिकेट रणजी टीम के कप्तान हरप्रीत सिंह भाटिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ है। इस मामले में हरप्रीत सिंह के खिलाफ भारतीय लेखा एवं लेखा परीक्षा कार्यालय ने शिकायत दर्ज कराई है।शिकायत में आरोपी ने नौकरी के लिए फर्जी मार्कशीट का उपयोग किया।
इन मैचों में खेल चुके भाटिया
आरोपी हरप्रीत सिंह आईपीएल लीग में RCB, KKR, पुणे वारियर्स टीम से मैच खेल चुका है। वहीं आरोपी भारतीय टीम से 2010 में अंडर-19 का लिग भी खेल चुका है। आरोपी के खिलाफ विधानसभा थाने में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।