भोपाल। कोलार जलप्रदाय परियोजना की Bhopal Water Supply एमएस व डीआई पाईप लाईनों की कमीशिनिंग kolar water supply किये जाने के कारण 12 मई से 14 मई 2022 तक संबंधित क्षेत्रों में जलप्रदाय बाधित रहेगा। आपको पानी को लेकर परेशानी न हो इसके लिए जिन कॉलोनियों में पानी नहीं आएगा। वहां की लिस्ट चेक कर लें। आपको बता दें मैनटेनेंस के चलते 12 से 14 मई तक जल सप्लाई बंद की गई है।
कॉलोनियों की लिस्ट —
अरेरा कॉलोनी (ई-1 से ई-5) रेल्वे कॉलोनी हबीबगंज 1100 क्वाटर्स, जनता क्वाटर, मीरा नगर चार इमली, पंचशील नगर प्लेटीनम प्लाजा, शास्त्री नगर, जवाहर चौक, जवाहर बाल उधान, गिन्नौरी, मोती मस्जिद, वहीदिया टंकी, निशातपुरा, पिंजोमल टैंक, पुराना बस स्टैण्ड, बाल विहार कॉजीकम्प, नेहरू नगर, वैशाली नगर कोटरा शासकीय आवास, बघीरा अपार्टमेन्ट, साउथ टी.टी. नगर, 228 क्वाटर्स, अम्बेडकर नगर सरस्वती नगर 25वी बटालियन, गीतांजली कॉम्पलेक्स, संजय कॉम्पलेक्स, शाहपुरा ए.बी.सी. सेक्टर गुलमोहर, त्रिलंगा, ई-7 एक्सटेंशन, गौरा गांव, बिशन खेडी, सेवनिया गौड, नीलबड, शाहपुरा छावनी, इस्लामपुरा, नदीम रोड, लखेरापुरा इत्यादि क्षेत्र।
निगम प्रशासन ने कोलार जलप्रदाय परियोजना में पाइप कमीशिनिंग कार्य के कारण जलप्रदाय व्यवस्था बाधित रहने पर नागरिकों से सहयोग की अपील की हैं।