मुंबई। Actress Sonali Bendre On OTT अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ‘द ब्रोकन न्यूज’ सीरीज के साथ डिजिटल मनोरंजन के क्षेत्र में अपने सफर की शुरुआत करेंगी। यह सीरीज डिजिटल मनोरंजन प्लेटफॉर्म (OTT) जी5 पर प्रसारित होगी।
जानें कैसी होगी सीरिज
‘द ब्रोकन न्यूज’ (The Broken News) 2018 की लोकप्रिय ब्रिटिश वेब सीरीज ‘प्रेस’ का भारतीय रूपांतरण होगी। इसमें सोनाली के साथ जयदीप अहलावत और श्रिया पिलगांवकर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। ‘द ब्रोकन न्यूज’ का निर्देशन विनय वाइकुल करेंगे, जिन्होंने हाल ही में नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हुई क्राइम-थ्रिलर सीरीज ‘अरण्यक’ का निर्देशन भी किया था। सोनाली बेंद्रे को ‘सरफरोश’, ‘दिलजले’ और ‘मेजर साब’ जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए जाना जाता है।
इस फिल्म में दिखाई दी थी एक्ट्रेस
सोनाली आखिरी बार 2013 में अपराध की दुनिया पर बनी फिल्म ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई ’ में नजर आईं थीं। कैंसर को मात देने के बाद सोनाली ‘इंडियन आइडल’ और‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ जैसे टेलीविजन शो में जज की भूमिका में नजर आ चुकी हैं। ‘द ब्रोकन न्यूज’ का निर्माण जी5 द्वारा बीबीसी स्टूडियोज इंडिया के सहयोग से किया जाएगा।