Rajasthan School Vacation Start: देशभर में जहां इस बार प्रचंड गर्मी का असर तेज हो रहा है वहीं पर राजस्थान में बढ़ते गर्मी (Rajastahn Weather) के तापमान के बाद स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) ने बड़ा फैसला लिया है जिसके साथ ही स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों के समय को बदल दिया है जहां पर अब 17 मई से शुरू होने वाली गर्मी की छुट्टियां 7 दिन पहले 11 मई से ही शुरू हो जाएंगी।
जानें क्या है सरकार के आदेश
यहां पर भीषण गर्मी के दौर में राजस्थान सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है। जिसमें कहा कि, बुधवार 11 मई से प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में सत्र के अंत तक अवकाश रहेगा। हालांकि, शिक्षकों को अवकाश नहीं दिया गया है। इस दौरान शिक्षक परीक्षा परिणाम तैयार करने के साथ ही आगामी सत्र के लिए तैयारी का काम संभालेंगे। वहीं जिन कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं। वह पहले की तरह ही यथावत जारी रहेंगी। बता दें कि, यह आदेश बीते सोमवार रात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निदेशक गौरव अग्रवाल द्वारा जारी किए गए है।
इन राज्यों में भी गर्मी की छुट्टियां घोषित
आपको बताते चलें कि, भीषण गर्मी के चलते कई राज्यों में भी स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई है जहां पर उत्तर प्रदेश में 21 मई से 23 जून तक, आंध्र प्रदेश में 6 मई से 4 जुलाई तक, पश्चिम बंगाल में 2 मई से, छत्तीसगढ़ में 24 अप्रैल से 14 जून तक गर्मी की छुट्टियां घोषित की गई हैं। यहां राजस्थान के तापमान की बात की जाए तो, तेज गर्म हवाएं चलने से पारा 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। जिसके फिर बढ़ने की जानकारी दी गई है।