BHOPAL: मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बच्चों के हेल्थ के लिए बड़ा कदम उठाया गया था।जिसके तहत जच्चा-बच्चा की सुविधा के लिए सुल्तानिया अस्पताल को हमीदिया अस्पताल की नई बिल्डिंग में शिफ्ट किया जा रहा है। और हमीदिया अस्पताल के परिसर में निर्मित इस बिल्डिंग का जायजा लेने के लिए,चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग पहुंचे।सारंग ने यहां पहुंचकर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया । साथ ही अधिकारियों को शख्त निर्देश दिए कि बरसात आने से पहले पूरी तरह शिफ्टिंग हो जानी चाहिए। आपको जानकारी दे दें कि होली तक सुल्तानिया अस्पताल की शिफ्टिंग हो जानी थी लेकिन इसमें देरी हो रही है।इसी मसले को लेकर सारंग खुद वहां पहुंचे और अधिकारियों को देरी न हो इसके लिए समुचित कदम उठाने को कहा।
आज हमीदिया अस्पताल की नवीन बिल्डिंग में सुल्तानिया अस्पताल की शिफ्टिंग का निरीक्षण किया एवं उपस्थित अधिकारियों को सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस अवसर पर भोपाल कमिश्नर श्री गुलशन बामरा, जीएमसी डीन डॉ. अरविंद राय, पीआईयू एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। pic.twitter.com/vblol5cpgB
— Vishvas Kailash Sarang (@VishvasSarang) May 9, 2022
Sarang doing hamidia survey