bhopal:विधानसभा चुनाव 2023 के पहले भाजपा फुल इलेक्शन मोड में है। आपको बता दें चुनावों की तैयारी से पहले बीजेपी में मंथन और बैठकों का दौर शुरू हो गया है।यह मंथन राजधानी के बीजेपी कार्यालय में सीएम शिवराज सिंह चौहान, मध्यप्रदेश बीजेपी प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, वीडी शर्मा और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में हो रहा है। आपको बता दें बीजेपी ने प्रदेश के विभिन्न जिलों के भाजपा कोर ग्रुप्स को बैठक के लिए भोपाल बुलाया है।इस कोर ग्रुप में जिले के मुख्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद हैं।बताया जा रहा है कि इस बैठक में प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व के साथ जिलों के राजनीतिक हालातों पर मंथन हो रहा है।इसके साथ ही इस बैठक में विधानसभा चुनाव 2023 की रणनीति। तैयार की जाएगी।
जिला प्रबंध समितियों की हो रही बैठक
आज 16 जिलों के प्रबंध समिति की बैठक होगी । इन जिलों में सीधी, सतना, सिंगरौली, रीवा, मुरैना, भिंड, दतिया, डिंडोरी, मंडला, झाबुआ, बुरहानपुर, अनूपपुर, धार, नरसिंहपुर जिलों के कोर ग्रुप की बैठक शामिल है।bjp election campaign