Taiwan Earthquake: भारत में जहां पर चक्रवात असानी का असर तेज है वहीं पर ताइवान से भूकंप की खबर सामने आई है जहां पर झटके से इमारतें हिल गई तो वहीं पर कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
6.3 की तीव्रता के साथ आया सैलाब
आपको बताते चलें कि, आज सोमवार दोपहर करीब 12 बजे ताइवान के तटीय इलाकों और जापान में जोरदार भूकंप आने की पुष्टि की गई है जहां पर भूकंप इतना भयंकर था कि, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.3 दर्ज की गई है। इस भूकंप की गहराई 27.5 किमी थी, जिसका केंद्र ताइवान के पूर्वी तट पर था, जो हुलिएन काउंटी के तट और दक्षिणी जापानी द्वीप योनागुनी के बीच दर्ज रहा है।