तेलंगाना। Telangana Big Accident इस वक्त की बड़ी खबर राज्य से सामने आ रही है जहां पर निज़ामसागर के हसनपल्ली गेट पर हुए हादसे ने 9 लोगों की जान ली तो वहीं पर अन्य 17 लोग घायल हुए है जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
जाने क्या है पूरा हादसा
आपको बताते चलें कि, यह हादसा निजामसागर के हसनपल्ली गेट से सामने आया है जहां पर लॉरी और ऑटो ट्रॉली की टक्कर होने से बड़ा हादसा हो गया जिसमें 9 लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई तो वही अन्य के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि, हादसे के शिकार सभी लोग येलारेड्डी के एक समारोह में भाग लेकर लौट रहे थे जहां पर अनियंत्रित लॉरी और ऑटो ट्रॉली के टकराने से हादसा हो गया। इस दर्दनाक हादसे पर एसपी श्रीनिवास रेड्डी ने कहा कि, इस घटना के बाद मामला दर्ज किया गया है और आरोपी चालक की पहचान कर ली गई है। चालक पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
तेलंगाना | निज़ामसागर के हसनपल्ली गेट पर एक दुर्घटना में लॉरी और ऑटो ट्रॉली की टकर हो गई। दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हुए हैं। मामला दर्ज़ कर लिया गया है। आरोपी चालक की पहचान हो गई है: श्रीनिवास रेड्डी, पुलिस अधीक्षक कामारेड्डी pic.twitter.com/BegcVBg8mx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2022
तेलगांना मुख्यमंत्री ने जताया दु:ख
इस खबर के सामने आने पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने दुख जताया है, इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना को लेकर ट्वीट किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ”तेलंगाना के कामारेड्डी जिले में हुए हादसे में लोगों की मौत से व्यथित हूं। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर करता हूं। साथ घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।” इसके अलावा पीएम मोदी ने पीएमएनआरएफ की ओर से प्रत्येक मृतक के परिजन को दो-दो लाख रुपये देने और घायलों को 50000 रूपए देने की घोषणा की है।