झारखंड। Jamshedpur Fire Incident जमशेदपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आज शनिवार को बड़ा धमाका हो गया, जहां पर टाटा स्टील के कोक प्लांट में जोरदार धमाके बाद आग की घटना सामने आई है जिसमें दो से तीन लोगों के घायल होने की खबर मिली है। घटना को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुख जताया है।
जानें क्या है पूरा हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना आज शनिवार सुबह 10.20 बजे की है जहां पर कोक प्लांट की बैटरी नंबर 6 की गैस लाइन में एक धमाका हुआ है। जहां पर विस्फोट इतना भयानक था कि, इसकी आवाज सुनकर कई लोग दहशत में आ गए। बताया जा रहा है कि, यह घटना प्लांट में गैस कटिंग और वेल्डिंग के दौरान गैस लीक होने के दौरान हुआ है, जहां पर गैस लाइन में कोक ओवन गैस थी, जिसे कार्बन मोनोआक्साइड भी कहा जाता है. यह काफी ज्वलनशील होती है जिसके फैलने से आग फैल गई।
#WATCH झारखंड | जमशेदपुर में टाटा स्टील फैक्ट्री के कोक प्लांट में कथित तौर पर बैटरी फटने से आग लग गई। दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। 2 मजदूरों के घायल होने की सूचना है। pic.twitter.com/7BiLH90D0D
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2022
हादसे में एक कर्मी गंभीर घायल
आपको बताते चलें कि, आग की सूचना मिलने पर मौके पर दमकल की 5 गाड़ियां पहुंची और आग को काबू में लाया गया। इस हादसे में एक ठेकाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसकी जांघ में चोट लगी है. साथ ही अन्य दो ठेकाकर्मियों को भी हल्की चोटें आई हैं. सभी का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।