Bhopal:बिजली संकट को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर है, बिजली संकट के बीच अब नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री शिवराज को पत्र लिखकर गोविंद सिंह ने मांग की है कि,विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाया जाये। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने पत्र में लिखा है कि- “प्रदेश में बिजली संकट गहराता जा रहा है, कोयले की कमी एवं कुप्रबंधन के चलते प्रदेश के ताप विद्युत गृह बंद होने की कगार पर हैं। मध्यप्रदेश पॉवर जनरेशन कंपनी के चार पावर प्लांटों में से तीन पॉवर प्लांट गंभीर स्थिति में हैं। अपने पत्र में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने यह भी लिखा कि समूचे प्रदेश में बिजली कटौती हो रही है। विद्युत उपभोक्ताओं से अनाप शनाप बिल वसूले जा रहे है, लोगो के उद्योग धंधे प्रभावित हो रहे हैं। विद्युत समस्याओं को लेकर प्रदेश में हाहाकार मचा है, ऐसी स्थिति में विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाकर विद्युत समस्या पर उत्पन्न स्थिति के संबंध में चर्चा कराया जाना अति आवश्यक है ताकि विद्युत संकट का समाधान पक्ष-विपक्ष मिलकर निकाल सकें। अतः आप से अनुरोध है कि, उपरोक्त स्थिति को दृष्टि रखते हुए मध्यप्रदेश विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाने का कष्ट करें।”Mp electricity coal crisis
पक्ष-विपक्ष के मिलकर काम करने की मांग
अब देखना होगा कि कांग्रेस सच में विशेष सत्र के माध्यम से पक्ष के साथ मिलकर इस समस्या का समाधान चाहती है।या कोयला संकट का मुद्दा कांग्रेस की राजनीति का करने का बहाना है। आपको बता दें पंचायत चुनाव के समय ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर भी कांग्रेस द्वारा बीजेपी के साथ मिलकर काम करने की बात हुई थी लेकिन अंत में दोनो राजनैतिक पार्टियों ने अपना-अपना पल्ला झाड़ते हुए किनारा काट लिया गया था।
नेता प्रतिपक्ष द्वारा लिखा गया पत्र-
नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह का पत्र :
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह जी ने मध्यप्रदेश में जारी बिजली संकट पर मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र आयोजित किए जाने की मांग की।@DrGovindSLahar pic.twitter.com/2y4eTzIwt6
— MP Congress (@INCMP) May 7, 2022