नई दिल्ली। LPG price hike: आम आदमी की जेब पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। सरकारी तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए है। जानकारी के मुताबिक LPG New Price: 14.2 किग्रा वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। इसी के साथ गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 999.50 रुपये से पहुंच चुकी है।
आपको बता दें शनिवार को यानि आज तेल कंपनियों द्वारा एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) के दामों में 50 रुपये तक की बढ़ोत्तरी कर दी गई है। इसी के साथ अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder Price Hike) के लिए दिल्लीवासियों को 999.50 रुपये चुकाने होंगे। आपको बता दें इससे पहले ही मार्च 2022 में भी सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की वृद्धि की गई थी। इतना ही नहीं बीते सप्ताह 1 मई को कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में भी 102 रुपये का इजाफा किया गया था। जिसके बाद इसकी कीमत 2253 रुपये हो गई थी।
भोपाल में अब 50 रुपए बढ़ने के बाद इसके लिए आपको 1005.50 रुपए चुकाने होंगे। अभी तक ये भोपाल में 955.50 रुपये प्रति एलपीजी सिलेंडर के हिसाब से मिलता था। अब सिलेंडर के लिए 1005.50 रुपये देने होंगे।