Gyanvapi Masjid Controversy: देश-दुनियाभर की ताजातरीन खबरों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर उत्तर प्रदेश स्थित वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर से एक और विवाद चर्चा में सामने आया है जहां पर मस्जिद के सर्वे से पहले ही दो समुदाय में नारेबाजी और विरोध का माहौल बन गया।
जानें क्या है पूरा मामला
आपको इस पूरे मामले की जानकारी देते चलें तो, यहां पर दोनों समुदाय हिंदू और मुस्लिम के पक्षकार आपस में भिड़ गए है। जिसमें हिंदू पक्षकारों का कहना है कि, पहले यहां मंदिर हुआ करता था. दावा किया जा रहा है कि यहां बजरंग बली की मूर्ति है, साथ ही अंदर गणेश जी की भी मूर्ति है, इसके अलावा दावा ये किया जा रहा है कि असली शिवलिंग ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाने में छिपा है तो वहीं पर इसके अलावा मुस्लिम पक्षकारों का कहना है कि, वे मस्जिद में किसी को घुसने नहीं देंगे. इस पर संत समिति का दावा है कि विरोध इसलिए किया जा रहा है कि क्योंकि मंदिर तोड़कर मस्जिद बनी है। इसे लेकर दोनों समुदाय में जमकर नारेबाजी की गई।
मामले को लेकर तैनात रहा पुलिल बल
आपको बताते चलें कि, इस मामले के भड़कने के बाद पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है तो वही पर लोगों को काबू में लाने के लिए सुरक्षाकर्मियों की तैनाती भी बढ़ा दी गई है. पुलिस मौके पर मौजूद लोगों से अपील कर रही है कि वो यहां से हट जाएं। बताते चलें कि, सर्वेक्षण टीम में पक्ष और विपक्ष के कुल 36 लोग शामिल होंगे. दरअसल, श्रृंगार गौरी का मंदिर जो ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मौजूद है यहां पर सर्वे शाम 6 बजे तक जारी रहेगा।