नई दिल्ली। अगर आप भी दिल्ली में अपने School Admission New Guideline बच्चों का एडमिशन का क्या आपके बच्चे का एडमिशन दिल्ली के स्कूलों में अभी नहीं हो पाया है, तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल दिल्ली सरकार ने प्राथमिक कक्षाओं और पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में एडमिशन के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। आपको बता दें ये नई गाइडलाइंस दिल्ली के स्कूलों में अभी तक हुए एडमिशन के बाद बची खाली सीटों के लिए जारी की गई है।
पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मिलेगा प्रवेश —
आपको बता दें शिक्षा निदेशालय (डीओई) द्वारा जो आदेश जारी किए गए हैं उसके अनुसार छात्रों को पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा।
जानें क्या हैं गाइडलाइंस
विद्यार्थियों को कक्षा दूसरी से पांचवीं में 11 मई से पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।
आवश्यक दस्तावेज़ की अनुपलब्धता के कारण किसी भी दिव्यांग, अनाथ, प्रवासी या बेघर को प्रवेश देने से मना नहीं किया जाएगा।
अगर कोई विद्यार्थी पिछले सत्रों के दौरान लंबे समय से अनुपस्थित रहने के बाद स्कूल में दोबारा दाखिला लेना चाहता है तो उसे प्रवेश से मना नहीं किया जाना चाहिए।
इस दिन जारी हुए हैं आदेश
आपको बता दें दिल्ली सरकार द्वारा बुधवार को ये आदेश जारी किए हैं। जब आदेश में कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए अपनी स्कूलों में पूर्व प्राथमिक और प्राथमिक कक्षाओं की खाली सीटों पर दाखिला दिया जाएगा।