रायपुर। रोजाना बड़ी संख्या में रद्द होती ट्रेने रेलयात्रियों की परेशानी का सबब बनी हुई हैं। इसी क्रम में एक बार फिर रेलवे ने बड़ी संख्या में ट्रेनों का रद्द कर दिया है। आपको बता दें रायपुर में कल भी कई संख्या में ट्रेनों को रद्द कर दिया थ। जिसके बाद अब कटनी—भोपाल रूट से जाने वाली 20 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। आपको बता दें इनमें से 2 ट्रेनें ऐसी है जो एक महीने बाद बुधवार को ही पटरी पर आई थीं। रेलवे ने बिना कोई कारण बताए ट्रेनें रद्द कर दी हैं।
24 मई तक के लिए रद्द रहेंगी ट्रेनें —
आपको बता दें इन 20 ट्रेनों को 5 से 24 मई तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है। इसके पहले भी मार्च में रेलवे ने यहां से जाने वाली 22 ट्रेनों को कैंसिल किया था। उस समय छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 20 ट्रेनों के कैंसिल होने से रेल का सफर करने वालों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी।
खबर एक नजर —
- 5 से 24 मई तक कटनी-भोपाल रुट की 20 ट्रेनें रद्द।
- 2 ट्रेनें ऐसी है जो एक महीने बाद बुधवार को ही पटरी पर आई थीं।
- रेलवे ने बिला कारण बताए रद्द की ट्रेनें, यात्रियों को होगी परेशानी
- इससे पहले मार्च में भी रेलवे ने रद्द की थी 22 ट्रेनें।
- छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 20 और ट्रेनों को किया रद्द
विद्यार्थियों को चल सकती हैं स्पेशल ट्रेनें —
आपको बता दें कुछ दिन बाद पेपर होने वाले हैं। ऐसे में जो जानकारी सामने आ रही है उनके अनुसार हो सकता है कि इन विद्यार्थियों के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन चला सकता है।
NTES की वेबसाइट पर देख सकते हैं लिस्ट —
- भारतीय रेल ने नेशनल ट्रेन एन्क्वायरी सिस्टम (NTES) की वेबसाइट पर इन सभी 343 कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट (railway cancelled trains list) जारी कर दी है।
इस साइड पर जाकर करें क्लिक —
- https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/
- इस लिंक पर जाकर आपको एक्सेप्शनल ट्रेन का विकल्प दिखाई देगा।
- वहां जाकर कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चैक करें।
यह भी पढ़ें : Platform Tickets Rules : यात्रीगण ध्यान दें! Platform Tickets से भी हो सकता है ट्रेन का सफर, कब मिल सकता है इसका लाभ
नोट : आपको कोई असुविधा न हो इससे बचने के लिए रेलवे की रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से केंसिंल ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लें।