Jignesh Mewani Jail: राजनीति में उथल-पुथल का दौर जहां पर जारी है वहीं पर हाल ही में बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर मेहसाणा की एक अदालत (Mehsana Court) ने विधायक जिग्नेश मेवानी (Jignesh Mewani) को लेकर एक फैसला सुनाया है जिसके चलते अब तीन महीने 12 आरोपी कैद में रहेगें।
जानें किस मामले फंसे मेवाणी
आपको इस मामले के बारे में बताते चलें तो, यह 12 जुलाई 2017 का है जहां पर जिग्नेश मेवाणी ने तत्कालीन छात्र नेता कन्हैया कुमार समेत अन्य लोगों के साथ ऊना में कोड़े मारने की घटना की पहली बरसी पर ‘फ्रीडम मार्च’ निकाला था। जहां पर मेहसाणा जिला प्रशासन ने मार्च निकालने की अनुमति नहीं दी थी इसके बाद भी मेवाणी ने रैली निकाली थी। इस मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 143 के तहत गैरकानूनी मार्च निकालने का मामला दर्ज किया था।
जानें कोर्ट ने क्या सुनाया फैसला
आपको बताते चलें कि, इस मामले में मेहसाणा की कोर्ट ने तीन महीने जेल की सजा सुनाई गई है. कोर्ट ने आरोपियों पर एक हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।