भोपाल। होशंगाबाद रोड BRTS लेन में दो एम्बुलेंस आपस में टकरा गई है। बताया जा रहा है कि संजीवनी 108 एम्ब्युलेंस और एक भोपाल की ही निजी एम्बुलेंस आपस में टकराई है। घटना बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी के सामने की है। जानकारी के अनुसार निजी एम्बुलेंस चालक की चूक से घटना हुई , ड्रायविंग के दौरान मोबाइल पर चालक बात कर रहा था। हादसे में दोनों चालक सुरक्षित है बस एम्बुलेंस क्षतिग्रस्त हुई है। उधर जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली।
नीमच अपर कलेक्टर लक्ष्मी गामड़ पर चढ़ा REEL का बुखार: सरकारी जिम्मेदारियों को छोड़ा पीछे, लोग करते रहे ऑफिस के बाहर इंतज
Neemuch ADM Lakshmi Gamad: नीमच की अपर कलेक्टर लक्ष्मी गामड़ सुर्खियों में आ गई है। जानकारी के अनुसार, गामड़ को...