हरियाणा। Haryana Police देश-दुनियाभर की ताजातरीन खबरों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर हरियाणा की करनाल पुलिस के हाथों बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां पर पुलिस ने चार संदिग्ध आतंकियों को हिरासत में लिया और उनके पास से विस्फोटक बरामद किया है।
जानें क्या है पूरी खबर
आपको बताते चलें कि, करनाल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है जहां पर रफ्तार किए गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोलियां और बारूद के कंटेनर बरामद हुए हैं जिसमें तलाशी लेने पर एक देसी पिस्तौल, 31 कारतूस और 3 IEDs बरामद हुई हैं। बीडीडीएस टीम मौके पर मौजूद है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
मामले में मधुबन थाने में दर्ज की FIR
आपको बताते चलें कि, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है तो वहीं पर मधुबन थाने में FIR दर्ज की गई है। बताया ये भी जा रहा है कि गिरफ्तार चारों आतंकियों का संबंध पंजाब के आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से है। इनपर शिकंजा पाने के लिए खुफिया विभाग, पंजाब पुलिस और हरियाणा पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया था। जिस मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है।