India Weather Update: मौसम का गर्म मिजाज जहां पर बारिश की बौछारों के साथ थम सा गया है वहीं पर आगे भी बारिश का मौसम मिलने के अनुमान जारी किए जा रहे है। राजस्थान, पंजाब, दिल्ली और हरियाणा में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली है तो वहीं आगामी कुछ दिन में बारिश के आसार जारी किए गए है।
जानें कैसा होगा दिल्ली का मौसम
आपको राजधानी दिल्ली के मौसम की जानकारी देते चलें तो, ओलावृष्टि और बारिश का असर एक दिन और यानी आज भी बना रहेगा जहां पर आने वालों दिनों में प्रचंड गर्मी फिर अपने सुआब में लौटेगी। जहां पर आने वाले दिन शुक्रवार से तापमान में वृद्धि शुरू होगी और रविवार के बाद ही लू की स्थिति लौटेगी. यानी रविवार तक दिल्ली के लोग राहत की सांस ले सकते हैं। इसके अलावा बीते दिन के मौसम की बात की जाए तो, दिल्ली के रोहिणी, पीतमपुरा, नजफगढ़, अशोक विहार और पश्चिम विहार में बारिश और तेज हवाओं के साथ बना रहेगा।
Thunderstorm with light to moderate intensity rain and gusty winds with speed of 30-40 Km/h would occur over & adjoining areas of most places of Delhi ( ), NCR ( Loni Dehat, Hindon AF Station, Bahadurgarh, Ghaziabad, Indirapuram, Chhapraula, Noida, Dadri, Greater Noida, Gurugram,
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 4, 2022
जानें क्या कहते है आईएमडी के पूर्वानुमान
आपको आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार बताते चलें तो, अगले दो से तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा तो वहीं पर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में अगले दो दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जारी की गई है।
उत्तरप्रदेश का मौसम
आपको उत्तरप्रदेश के मौसम के बारे में बताते चलें तो, पश्चिमी क्षेत्र में बुधवार शाम को तेज हवाओं और ओलावृष्टि के साथ बारिश हुई है। गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा सहित राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे कई हिस्सों में बारिश हुई है जो आज भी जारी रह सकती है।तेलंगाना में भी कई जिलों में बुधवार को बारिश होने के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है।