रायपुर। छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों की Indian Railway Train Cancelled परेशानी बढ़ सकती है। आपको बता दें रायपुर रेल मंडल द्वारा राज्य की 17 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। जिसमें 9 एक्सप्रेस और 8 मेमू ट्रेनें रद्द की गई है।। इसके अलावा बिलासपुर-भोपाल -बिलासपुर एक्सप्रेस को भी कैंसिल कर दिया गया है। रेल प्रशासन ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है। साथ ही सहयोग की आशा की है।
इन ट्रेनों को किया रद्द
5 से 24 मई तक बिलासपुर और भोपाल से रवाना होने वाली ट्रेनें रद्द
5 से 23 मई तक बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द
6 से 24 मई तक रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द
5 से 23 मई तक जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द
6 से 24 मई तक अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द
9 और16 मई को नांदेड-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द
11 और 18 मई को संतरागाछी- नांदेड एक्सप्रेस रद्द रहेगी
11 और 18 मई को रानी कमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी
12 और 19 मई को संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी
5 से 24 मई तक बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द
02)दिनांक 05 से 24 मई, 2022 तक बिलासपुर एवं शहडोल रवाना होने वाली गाडी संख्या 08740/08739 बिलासपुर –शहडोल – बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
03)दिनांक 05 से 24 मई, 2022 तक रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08705 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
04)दिनांक 05 से 24 मई, 2022 तक डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08706 डोंगरगढ़ -रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
05)दिनांक 05 से 23 मई, 2022 को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08709 रायपुर -डोंगरगढ़- मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
06) दिनांक 06 से 24 मई, 2022 को डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08709 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
07)दिनांक 05 से 24 मई, 2022 तक इतवारी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08754 इतवारी–रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
08) दिनांक 05 से 24 मई, 2022 तक रामटेक से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08755 रामटेक-नागपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
NTES की वेबसाइट पर देख सकते हैं लिस्ट —
भारतीय रेल ने नेशनल ट्रेन एन्क्वायरी सिस्टम (NTES) की वेबसाइट पर इन सभी 343 कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट (railway cancelled trains list) जारी कर दी है।
इस साइड पर जाकर करें क्लिक —
- https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/
- इस लिंक पर जाकर आपको एक्सेप्शनल ट्रेन का विकल्प दिखाई देगा।
- वहां जाकर कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चैक करें।
नोट : आपको कोई असुविधा न हो इससे बचने के लिए रेलवे की रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से केंसिंल ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लें।