रायपुर। सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र की घनकुल स्टील नामक फेक्ट्री में टायर ब्लास्ट होने से दो लोगो की मौत की खबर सामने आई है। आपको बता दें ये हादसा उस समय हुआ, जब धनकुल फैक्ट्री के अंदर जेसीबी के टायर में हवा डाली जा रही थी।
तभी अचानक टायर ब्लास्ट हुआ और हवा भर रहे युवक एवं चेक करने वाले युवक टायर ब्लॉस्ट में हवा में पत्तों की तरह उड़ कर गिरे ओर मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मृतक मध्यप्रदेश के सतना जिले के निवासी बताया जा रहा है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सूत्रों से प्राप्त हुआ है। प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का मामला धरसीवा पुलिस ने दर्ज किया है।