Yes Bank Update: बैंकिग गलियारे में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की रिपोर्ट सामने आई है जहां पर खबर है कि, बैंक द्वारा रेपो रेट बढ़ाने के बाद सभी बैकों की ब्याज दरों में इजाफा हो गया है। यहां पर यस बैंक ने हाल ही में अपनी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ़ लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर (Marginal Cost OF Lending Rate) में बढ़ोत्तरी की घोषणा की है।
2 मई से MCLR रेट में किया इजाफा
आपको बताते चलें कि, बीते दो दिनों पहले 2 मई से बैंक ने ओवरनाइट एसीएलआर को 6.85 फीसदी, एक महीने का एसीएलआर 7.30 और तीन महीने का 7.45 फीसदी, छह महीने का 8.25 फीसदी और एक साल के एसीएलआर को 8.60 फीसदी कर दिया है। जिसके बाद अगर आप खरीदने की सोच रहे है और बैंक से लोन लेना चाहते है तो इन ब्याज दरों के बारे में जान ले।
जानें क्या होता है MCLR
आपको यस बैंक के MCLR के बारे में बताते चलें तो, अब कमर्शियल बैंक बेस रेट के बदले मार्जिनल कॉस्ट ऑफ़ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर के आधार पर देते है। जहां पर एमसीएलआर को निर्धारित करने के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ़ फंड बहुत मायने रखता है. रेपो रेट में कोई भी बदलाव होने पर मार्जिनल कॉस्ट ऑफ़ फंड में बदल सकते है। यहां पर ब्याज दर बढ़ने से ईएमआई महंगी हो जाएगी।