नई दिल्ली। 3 मई को अगर आप खरीदारी से चूक गए हैं तो कोई बात नहीं। Ravi Pushya Yog Date And Time दरअसल चार दिन बेहद खास योग बनने जा रहा है। क्योंकि इस दिन उच्च के सूर्य के साथ रवि का दिन और पुष्य नक्षत्र का खास संयोग होने जा रहा है। जो रवि पुष्य योग बना रहा है। अगर आप भी किसी खास चीज की खरीदारी करने के लिए मुहूर्त का इंतजार कर रहे हैं। तो इस दिन का मौका न छोड़ें।
वैसे तो सभी योग अच्छे होते हैं। लेकिन इनमें सबसे खास माना जाने वाला योग रवि पुष्य योग। आपको बता दें अगले महीने मई में लेकिन हिन्दु महीने के अनुसार वैशाख के महीने में ये खास योग आ रहा है। ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविंद शास्त्री के अनुसार इस बार वैशाख के महीने में लगने वाला रवि पुष्य योग कई चीजों में खास है। आइए जानते हैं कैसे।
इसलिए होगा खास —
पंडित राम गोविंद शास्त्री के अनुसार 8 मई को आने वाला रवि पुष्य योग बेहद खास होने वाला है। कारण ये कि इस दिन उच्च के सूर्य रहेंगे। साथ ही दिन भी सूर्य भगवान का खास रविवार होगा। रविवार के दिन होने के कारण ये रवि पुष्य योग बनाएगा। रविवार का दिन और पुष्य नक्षत्र इसे बेहद खास बना देता है।
फटाफट कर लें काम, बेहद कम समय के लिए लगेगा ये खास योग —
आपको बता दें पुष्य नक्षत्र की शुरुआत शनिवार के दिन में 09:09 से हो रही है। जो रविवार को दिन के 11:24 मिनट तक रहेगा। ध्यान रहे बेहद कम समय के लिए ये रवि पुष्य योग आ रहा है।
रवि पुष्य योग —
दिनांक —
8 मई
प्रारंभ — शनिवार सुबह 09:09 से
समाप्ति — रविवार 11:24 मिनट तक
नोट : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित है। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।