भारत में करीब 49 करोड़ वॉट्सऐप यूजर्स (WhatsApp Users India) हैं। लेकिन फिर भी इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) ने मार्च में लगभग 18 लाख भारतीयों के अकाउंट बंद किए हैं। वॉट्सऐप की मंथली रिपोर्ट कहती है, यह कार्रवाई नए आईटी एक्ट (New IT Act) तहत की गई। जिन अकाउंट्स को बंद किया गया है उन पर कानून और गाइडलाइन का पालन न करने का आरोप था। दोबारा ऐसी कार्रवाई न हो इसके लिए वॉट्सऐप की गाइडलाइन को जानना जरूरी है।whatsapp ban many accounts
कब-कब वॉट्सऐप आपका अकाउंट बैन कर सकता है
पहला- वॉट्सऐप आपको थर्ड पार्टी एप यूज करने पर बैन कर सकता है।जैसे आपने देखा होगा वाट्स स्कैन और तमाम डमी एप हैं। जिन्हें लोग स्टेटस डाउनलोड आदि करने के चक्कर में इन्सटॉल करते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो बिल्कुल भी न करें ये करना आपको महंगा पड़ सकता है।
दूसरा- अगर आपको कई लोगों ने बैन कर रखा है तो ये भी आपके लिए बैन होने का खतरा बन सकता है।यहां ऐसी स्थिति की बात की जा रही है जब आप थर्ड पार्टी से डेटा लेकर अनजान लोगों को मैसेज करते हैं।
तीसरा- अंजान नम्बर पर बार-बार मैसेज भेजना, आपत्तिजनक चीजें ट्रांसफर करना और कोई ऐसी एक्टिविटी करना जो अपराध के दायरे में आती हो तो ऐसी कार्रवाई की जा सकती है।
चौथा- अगर आप किसी यूजर को ऐसे मालवेयर और फिशिंग लिंक भेज रहे हैं, जिससे डिवाइस हैक होने का खतरा या उसे किसी तरह का नुकसान हो सकता है तो कार्रवाई की जा सकती है। इसलिए किसी ऐसे लिंक को फॉरवर्ड करने से बचें, जिसके बारे में आप खुद नहीं जानते।
पांचवां- ऐसे फेक मैसेज या वीडियो जो हिंसा की वजह बन सकते हैं, पॉर्न क्लिप(porn clip) या फिर किसी को धमकाने वाले मैसेज भेजते हैं तो भी वॉट्सऐप आपके अकाउंट पर प्रतिबंध लगा सकता है। इसलिए ऐसा करने से बचें। इन बातों का ध्यान रखते हैं तो अकाउंट बैन होने की कार्रवाई से बचा जा सकता है।
कैसे पता चलेगा कि अकाउंट बैन किया गया है और इससे कैसे निपटें?
अगर वॉट्सऐप को ओपन करने के बाद कोई मैसेज नहीं रिसीव हो रहा, एरर का मैसेज दिख रहा है तो यह इशारा है कि अकाउंट को बैन किया जा चुका है। ऐसा होने पर वॉट्सऐप की ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप से अकाउंट को दोबारा शुरू करने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं।या कंपनी के ऑफिसियल मेल पर मेल कर उनसे संपर्क कर सकते हैं।
आप के अपनों को भी वाट्सऐप की ये रोचक जानकारी सझा करें ताकि उनका वाट्सएप बैन न हो।या हो चुका है तो बच जाये।
whatsapp ban many accounts