औरंगाबाद। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने किसी भी मरीज की सर्जरी से पहले उसमें कोविड-19 संक्रमण का पता लगाने के लिए आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य करने का फैसला किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
कलेक्टर चव्हाण ने दी जानकारी
औरंगाबाद के कलेक्टर सुनील चव्हाण ने एक बयान जारी कर कहा कि औरंगाबाद में अस्पताल के अधिकारियों से मरीज के कोविड -19 टीकाकरण की स्थिति की भी जांच करने के लिए कहा गया है। हालांकि, कलेक्टर ने इन फैसलों के पीछे कोई कारण नहीं बताया है। जिले में महामारी की स्थिति की समीक्षा के लिए आयोजित एक बैठक के बाद यह निर्णय किया गया है। कलेक्टर ने कहा कि चिकित्सा अधिकारियों को मरीज के टीकाकरण की स्थिति को उसके केस पेपर पर नोट करने का निर्देश गया है, जिसकी जांच अधिकारी करेंगे। औरंगाबाद में सोमवार को कोविड-19 संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि औरंगाबाद में फिलहाल केवल एक उपचाराधीन मरीज मौजूद है।