इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला की मदद के लिए हुनमान जी आगे आए। वायरल हो रहा यह वीडियो कहा का है यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे हुनमान जी ने सड़क पर एक मुस्लिम महिला की मदद की।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मुस्लिम महिला अपने सिर पर कुछ सामान रखकर सड़क से गुजर रही थी। अचानक उसी दौरान महिला का बैलेंस बिगड़ गया और महिला का सामान सड़क पर बिखर गया। महिला सड़क पर से अपना सामान समेट ही रही थी की सड़क पर साइकिल से गुजर रहे हनुमान जी के भेष में एक शख्स ने अपनी साईकिल रोकी और महिला की मदद करने लगे। हनुमान जी ने परेशान हो रही महिला को देखकर अपनी साइकिल सड़क से साइट में लगाई और अपना गदा जमीन पर रखकर महिला का सामान उठाने में मदद करने लगे।
ये मुस्लिम महिला सर पर भारी बोझ ले जा रही थी. गिरा, तो हनुमान जी ने मदद की और सामान साइकिल पर रखा. मुस्लिम महिला ने उनकी गदा पकड़ी
ऐसी है भारत की शक्ति को बढ़ाने की ताकत🇮🇳🇮🇳🇮🇳
बहकावे में आकर दंगे न करें. सौहार्द्र बढ़ायें. कल ईद व अक्षयतृतीया दोनो की बधाई दें / लें
साभार फ़ेसबुक pic.twitter.com/VQIxD2A7ij— Wg Cdr Anuma Acharya (Retd) (@AnumaVidisha) May 2, 2022
मुस्लिम महिला का पूरा सामान समेटने के बाद महिला ने हनुमान जी का शुक्रिया आदा किया और उन्हें अपनी टोकरी में से फल खाने को देने लगी। लेकिन हनुमान जी ने हाथ जोड़कर फल लेने से मना कर दिया। यह वीडियो ट्वीटर पर तेजी से वायरल हो रहा है। ट्वीटर पर यह वीडियो अनुमा आचार्य की एक रिटार्यड महिला महिल ने ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि ये मुस्लिम महिला सर पर भारी बोझ ले जा रही थी। गिरा, तो हनुमान जी ने मदद की और सामान साइकिल पर रखा। मुस्लिम महिला ने उनकी गदा पकड़ी ऐसी है भारत की शक्ति को बढ़ाने की ताकत बहकावे में आकर दंगे न करें। सौहार्द्र बढ़ायें। कल ईद व अक्षयतृतीया दोनो की बधाई दें और ले।