नई दिल्ली। भारतीय थल सेना की कमान 1 मई को जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे के सेवानिवृत्त होने के बाद जनरल मनोज पांडे ने संभाल ली है। और ये पहले ऐसे प्रमुख हैं जो कोर ऑफ इंजीनियर्स के हैं। मनोज पांडे के पदभाग ग्रहण करने के साथ वायु सेना प्रमुख विवेक राम चौधरी और नौसेना प्रमुख आर हरि कुमार अब तीनों एक ही बैच के हैं। तीनों 61 वें नेशनल डिफेंस अकैडमी (एनडीए) बैच में सहपाठी थे।NEW ARMY CHIEF
मीडिया को बताया साथ की है ट्रेनिंग
सेना की कमान संभालने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए थल सेना प्रमुख मनोज पांडे ने कहा कि जैसा कि आप सभी जानते हैं हम तीनों ने अपने शुरुआती सालों में एक साथ ट्रेनिंग की है। इसके साथ हमने अपनी सर्विस के दौरान अनेक मौकों पर एक साथ कार्य भी किया है। मैं अपने आप को भाग्यशाली मानता हूं कि हमें एक बार फिर एक साथ कार्य करने का मौका मिला।NEW ARMY CHIEF
हम पूरी तरह से हैं तैयार
जनरल पांडे ने कहा कि वर्तमान समय में सेना किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है। भारतीय सेना का एक गौरवशाली इतिहास रहा है। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय सेना का देश के निर्माण में एक बड़ा योगदान रहा है। हमारी कोशिश सेनाओं के बीच समन्वय स्थापित करने के साथ देश की सुरक्षा को मजबूत बनाने की होगी। मैं आप सभी को भरोसा दिलाता हूं कि हम सब साथ मिलकर कार्य करेंगे और इस देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करेंगे।NEW ARMY CHIEF
करेंगे ऑपरेशनल तैयारियां
इसके बाद थल सेना प्रमुख पांडे ने कहा कि सेना ने देश की सुरक्षा और अखंडता को बनाए रखने के लिए काफी काम किया है। भू राजनीतिक परिस्थितियां तेजी से बदल रही है इस वजह से हमारी प्राथमिकता ऑपरेशनल तैयारियों पर होगी। इसके साथ-साथ हमारी कोशिश आत्मनिर्भर भारत तकनीक को अपनाने पर होगा। गौरतलब है कि इससे पहले भी सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवाणे, वायु सेना प्रमुख राकेश कुमार भदौरिया और नौसेना प्रमुख कर्मवीर भी एक ही बैच के थे। तीनों ने एनडीए के 56 वें बैच में एक साथ पढ़ाई की है।NEW ARMY CHIEF