bhopal: भीषण गर्मी के बीच अचानक एमपी में मौसम ने करवट बदल ली है।बीते समय से कई जिलों में गरज चमक के साथ हुई बारिश हुई है।वहीं सीधी में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं।
वहीं भोपाल के बेगमगंज और माखन नगर में बारिश हुई है।इस स्थिति के बीच मौसम विभाग का बारिश को लेकर अलर्ट आया है।अगर प्रदेश के अन्य स्थानों की बात की जाये तो ग्वालियर, चंबल संभाग के कई जिलों में हल्की बारिश हुई है।वहीं खजुराहो, नौगांव, सीधी ,दतिया, ग्वालियर में 45 डिग्री तापमान से गिरकर 3, 4 मई को 2 से 3 डिग्री होने की सम्भावना है।mp weather alert
देखे वीडियो-
मौसम विभाग का आदेश
एमपी मौसम विभाग (MP Weather Forecast) के अनुसार, आज रविवार रात को एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत को प्रभावित करने की संभावना है, जिसके कारण अभी तीन-चार दिन तक दिन के तापमान में गिरावट जारी रहेगा।वही आज 1 मई को जम्मू कश्मीर में नया पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है, जिसके चलते 1 से 4 मई के बीच हल्की बारिश और आंधी के भी आसार है। वही 25 मई से नौतपा शुरू होगा और लू चलेगी।
एमपी मौसम विभाग (MP Weather Report) के अनुसार, वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर पर सक्रिय है, जिसके कारण तापमान में गिरावट आई है और पूरे मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलने लगी है। आज रविवार रात को भी एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत को प्रभावित करने की संभावना है, जिसके चलते अभी तीन-चार दिन तक दिन के तापमान में गिरावट के आसार है और कहीं कहीं बूंदाबांदी और आंधी भी चल सकती है।
45 डिग्री सेल्सियस पर ओले-
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी-
एमपी मौसम विभाग (MP Weather Update) के अनुसार, उत्तर भारत में रविवार को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से सोमवार 2 मई के बाद तापमान में हल्की गिरावट के साथ बादल छाएंगे और इंदौर में बूंदाबांदी भी हो सकती है। प्रशांत महासागर में ला नीना के असर के कारण इस बार इंदौर में तापामान सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रहेगा। इंदौर में 20 मई के आसपास अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है।वही पश्चिमी विक्षोभ के जाने के बाद राजस्थान की गर्म हवा से भीषण गर्मी बढ़ेगी और दूसरे- तीसरे हफ्ते में लू का असर फिर दिखाई देगा।
mp weather alert