(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट)
SAJAPUR:शाजापुर में शहीद दिवस पर 12 घंटे में 2887 यूनिट रक्त संग्रहित कर वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है।गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्डस् के भारत देश के प्रमुख आलोक कुमार ने शाजापुर में भव्य कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर दिनेश जैन को अवार्ड देकर सम्मानित किया। इस दौरान प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार भी मौजूद रहे।शहीद दिवस के मौके पर शहीदों को श्रृद्धांजली देने व लोगों को एकता के सूत्र में बांधने तथा एक-दूसरे के प्रति सौहार्दपूर्ण वातारण निर्मित करने के उद्धेश्य को लेकर जिला प्रशासन ने 24 स्थानों पर वृहद स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया था और रक्तदान शिविरों में 2887 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया था और रक्तदान के लिए लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था इसको लेकर CM शिवराजसिंह चौहान ने भी टिव्ट कर शाजापुर के लोगो को बधाई दी थी वहीं कलेक्टर दिनेश जैन ने भी रक्तदान किया था। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री ने ब्लड डोनेट करने वाले लोगों की एक डॉक्यूमेंट्री का विमोचन भी किया गया। जिसमे व्यक्ति का मोबाईल नंबर एवं ब्लड ग्रुप की जानकारी दी गई है ताकि जरूरतमंद लोगो को हर ग्रुप का ब्लड आसानी से उपलब्ध हो सके। कार्यक्रम में कलेक्टर दिनेश जैन ने वर्ल्ड रिकार्ड अवार्ड को शाजापुर की जनता को समर्पित कर आमजनो का आभार भी माना।SAJAPUR WORLD RECORD