भोपाल। लाउडस्पीकर एक निजी मामला है, इसको मुद्दा बनाना ठीक नहीं है। लाउडस्पीकर से लोगों की भावनाएं जुड़ी है, पर लाउडस्पीकर भड़काने वाला हो तो उस पर कार्रवाई ज़रूर होना चाहिए। लाउडस्पीकर का उपयोग कई जगह पर होता है, पर इसका दुरुपयोग ना हो, इससे मैं सहमत हूँ।
कमलनाथ की बातें —
यह बात पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रविंद्र भवन में मीडिया से चर्चा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने संगठन की चिंता करे, कांग्रेस के संगठन की चिंता छोड़ दे। आज पूरा प्रदेश बिजली व कोयला संकट से परेशान चल रहा है। बिजली संकट से आज किसान परेशान है, व्यापारी परेशान है, छात्र परेशान हैं। यह सब पिछले दो वर्ष के भ्रष्टाचार का नतीजा है।
https://twitter.com/NarendraSaluja/status/1520311289871929344
आज शिवराज सरकार में कोई सौदा नहीं हो पा रहा, बगैर भ्रष्टाचार, बगैर कमीशन दिये। भाजपा सरकार बिजली संकट,कोयला संकट को मजाक में ले रही थी। यह स्थिति आज उत्पन्न नहीं हुई है। पिछले दो-तीन महीने से यह संकट दिख रहा था। यह कोई अचानक से बाढ़ या भूकंप नहीं आया है। भाजपा सरकार हमेशा से ही कोयले संकट ,बिजली संकट से इंकार करती रही है। इस संकट से निपटने को लेकर भाजपा सरकार ने कोई प्लानिंग नहीं की।
https://twitter.com/NarendraSaluja/status/1520312823653421056
- जिस प्रकार इन्होंने कोरोना से निपटने की कोई प्लानिंग नहीं की थी। ऐसे ही इन्होंने बिजली संकट-कोयला संकट से निपटने की कोई प्लानिंग नहीं की।
- नेता प्रतिपक्ष पद छोड़ने का मैं नेतृत्व से 2 माह पहले ही आग्रह कर चुका हूँ। मैंने खुद ही गोविंद सिंह जी के नाम का प्रस्ताव रखा था।
- मेरे ऊपर दोहरी जिम्मेदारी थी। मुझे चुनावी तैयारी भी करना है। इसलिए मैं इस पद को छोड़ना चाहता था।
- मैं चाहता था कि जवाबदारी किसी और को मिले। ताकि मैं अपना पूरा ध्यान चुनाव पर लगा सकूँ।
- मिशन- 23 के लिए कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है। हर नेता से कांग्रेस को मजबूती मिलती है।