भोपाल। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह आए दिन अपने बयानों से सुर्खियों में रहते हैं। जिसके चलते इस बार अब भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया। दरअसल बीजेपी नेताओं द्वारा उनके बयानबाजी को लेकर दी गई प्रतिक्रिया को लेकर उन्होंने कहा है कि बीजेपी नेता उनका नाम जपते रहते हैं।
https://twitter.com/digvijaya_28/status/1520220685313794048
नेता ने किया ट्ववीट —
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह आज एक ट्ववीट किया है। इस ट्वीट के माध्यम से उन्होनें कहा कि मप्र में भाजपा के नेता राम नाम जपने के बजाय “दिग्विजय” नाम जपते हैं! फिर यह भी कहते हैं कि “दिग्विजय” का नाम लेने के बाद नहाना पड़ता है! जो “सम्मान” मुझे भाजपा नेताओं से मिलता है मैं उनका आभारी हूँ। आप को बता दें कि दो दिन पहले पीसीसी कार्यालय में एक पत्रकार ने भी उनसे इस तरह का सवाल किया था जिसमें पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा था सभी लोग मेरे से बहुत प्यार करते है। इस लिए मेरा नाम ज्यादा लेते है।
श्रीराम के गुणगान में राम विरोधी का नाम न आए ऐसा सम्भव नही.
श्रीराम नवमी मनाने की चिट्टी लिखने पर कमलनाथ जी को "नेता प्रतिपक्ष" का पद गँवाना पड़ गया हो, वो पार्टी श्रीराम में कितना भरोसा करती है हम जानते है.
हम राम नाम के सहारे थे, है, और रहेंगे…
जय श्रीराम🚩@digvijaya_28 https://t.co/bH378Ir7La— Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) April 30, 2022