बुरहानपुर : बुरहानपुर जिले के नगर निगम के इंजीनियर सगीर अहमद खान को इंदौर लोकायुक्त टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार किया है,बताया जा रहा है कि शहर में 21 लाख के वाल पेंटिंग के बिल निकालने पर रिश्वत की मांग की गई थी।मामले में 1लाख पचास हजार की रिश्वत लेते हुए इंजीनियर को पकड़ा गया है।इस रिश्वत में 1लाख का चेक,और 50000 नगद है।वहीं शिकायतकर्ता का कहना है कि पहले भी वह रिश्वत दे चुका है।उसने बार-बार रिश्वत मांगने पर तंग आकर शिकायत की है। क्योंकि इससे उसका जीवन तबाह हो चुका था।burhanpur engineer Bribery
पहले भी बुरहानपुर से मिला था घोषखोरी का रैकेट
एमपी में रिश्वतखोरी का एक बड़ा रैकेट है। हर दिन लोकायुक्त (Lokayukta Arrest SDM Broker) किसी न किसी अफसर और बाबू के ऊपर कार्रवाई करती है। इसके बावजूद रिश्वत लेने से अधिकारी बाज नहीं आ रहे हैं। एमपी के बुराहनपुर जिले में एसडीएम के दलाल को लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने एसडीएम और उनके बाबू को भी आरोपी बनाया है। दरअसल, इंदौर लोकायुक्त ने बुधवार देर शाम बुराहनपुर से दो लोगों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। इनमें से एक नेपानगर एसडीएम दीपक चौहान से जुड़ा है। सूर्यपाल सिंह को लोकायुक्त की टीम ने एक लाख की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त ने इस मामले में एसडीएम और उसके बाबू को आरोपी बनाया है। इस कार्रवाई से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है क्योंकि मामला बड़े अधिकारी से जुड़ा हुआ है।burhanpur engineer Bribery