जम्मू-कश्मीर। देश-दुनियाभर के तमाम खबरों के बीच एक खबर जम्मू कश्मीर से आ रही है। खबर यह है की उत्तर प्रदेश में हाल ही में सभी धार्मिक स्थानों से हजारों के तादाच में लाउडस्पीकर laudspeaker को हटवा दिया जिस पर अब पीडीपी के प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बयान दिया है
महबूबा मुफ्ती का बयान
अचानक से लाउडस्पीकर का मामला आया, इससे पहले हिजाब का मामला आया था, आगे हलाल का मामला आएगा तो ये सब समाज को बांटने की साजिश लग रही है। नौकरी, बेरोज़गारी , बिजली का कुछ नहीं कर रहे हैं इसलिए हिंदू-मुस्लिम का खेल खेल रहे हैं: लाउडस्पीकर विवाद पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, जम्मू pic.twitter.com/m6bF0RqPey
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2022
लाउडस्पीकर को हटाने के विवाद में महबूबा मुफ्ती का बयान आया बयान में उन्होंने कहा की अचानक से सभी लाउडस्पीकर laudspeaker का मामला आया है। और इससे पहले हिजाब का मामला आया था। और अब हलाल का मामला आएगा। इसी सब पर उन्होंने कहा की ये सब समाज को बांटने की साजिश लग रही है। सरकार बेरोजगारी और नौकरी,बिजली का कुछ नही कर रही है। इसलिए ये हिन्दू-मुस्लिम का खेल खेल रहे हैं।