इंदौर। मध्य प्रदेश के धार जिले में एक पाइप फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 10 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं, लेकिन आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है. जानकारी के मुताबिक धार जिले के पीथमपुर में एक पाइप फैक्ट्री में आग लग गई. आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही हैं और आग से निकलने वाला धुंआ भी काला दिखाई दे रहा है।
पीथमपुर में कई फैक्ट्रियां हैं और मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों के हजारों लोग यहां आकर काम करते हैं, पाइप फैक्ट्री एक जानी-मानी कंपनी है और अचानक यहां आग लगने से काफी नुकसान होता है. इस फैक्ट्री में हर तरह के पाइप तैयार किए जाते हैं, जिसकी पूरे देश में डिमांड है, इस चर्चित फैक्ट्री में लगी आग से मजदूरों से लेकर अफसर तक, मजदूरों से लेकर अफसर तक सभी बुझाने में लगे रहे. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 10 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं, जिससे आग पर काबू पाया जा रहा है.