नई दिल्ली। गर्मी का मौसम जहां पर अपने तेज स्वाब पर चल रही है वहीं पर इस मौसम में हर कोई ठंडक ढूंढने का प्रयास करते रहते है यदि आप इस मौसम में कही घूमने का प्लान बना रहे है तो मेघालय का टूर कर सकते है जिसके लिए आप IRCTC का यह पैकेज मदद कर सकता है।
जानें IRCTC का पैकेज कितना है खास
आपको बताते चलें कि, इस पैकेज में आपको मेघालय में घूमने के लिए स्पेशल टूर पैकेज में दिया जा रहा है जिसमें आपको IRCTC गुवाहाटी, शिलोंग, चेरापूंजी सहित अन्य कई स्थानों की प्राकृतिक सौंदर्य की सैर कराएगी। बताते चलें कि, इस स्पेशल पैकेज में 6 दिन और 5 रात रूकने की सुविधा आपको मिलेगी।
Uncover the true essence and serene beauty of Meghalaya with IRCTC tour package starting at ₹23,350/- pp* for 6D/5N . For more details visit, https://t.co/wcqAFmaXvP @AmritMahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) April 27, 2022
जानें प्रति व्यक्ति कितना है किराया
आपको बताते चलें कि, IRCTC, AC टूरिस्ट व्हीकल से इस टूर को कवर करेगी। खास बात ये है कि IRCTC मेघालय की खूबसूरती की सैर प्रत्येक शनिवार को कराएगा। यहां पर इस पैकेज में आपको इसके लिए किराया 23,350 रुपये प्रति व्यक्ति है, इसके अलावा किराये के और भी स्लैब हैं , आप अपनी सुविधा के हिसाब से उन्हें चुन सकते हैं।