चंडीगढ़। Lemon Rate Hike पेट्रोल-डीजल के दामों में जहां उछाल सामने आया था वहीं महीने में नींबू के दामों ने भी रंग दिखाए थे जिसके बाद आज नींबू के दामों की बात की जाए तो, 10 अप्रैल तक नींबू 320 रुपये प्रति किलो के भाव का आंकड़ा पार कर गया है।
जानें शहर में क्या है नींबू के दाम
आपको शहर में बीते मार्च से अब तक के नींबू के दामों की बात की जाए तो, अंतिम सप्ताह में नींबू की कीमत 120 रुपये प्रति किलो के आसपास थी, इसके बाद फिर नींबू के दाम बढ़ते ही गए. फिर अप्रैल के पहले सप्ताह तक नींबू की कीमत 240 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. वहीं फिर 10 अप्रैल तक नींबू 320 रुपये प्रति किलो के भाव से बिका है। बताया जा रहा है कि, नींबू के दाम इतने बढ़े थे कि, लोगों की रसोई और मार्केट से नींबू गायब भी होने लग गए। इसे लेकर बताया गया कि, नींबू की बढ़ती कीमतों के पीछे की वजह तेजी से बदल रहा मौसम और ईंधन में हो रही बढ़ोतरी भी बताई जा रही है।
नींबू के अलावा सब्जियों के बढ़े थे दाम
आपको बताते चलें कि, नींबू के अलावा सब्जियों के दामों में भी इजाफा देखा गया था। जहां पर मंडी पर्यवेक्षक गुरमिंदर सिंह ने बताया कि, चंड़ीगढ़ में फलों और सब्जियों का कोई स्थानीय उत्पादन नहीं है, यहां पर सब्जियां बाहर के क्षेत्रों से लाई जाती हैं. इसके लिए लाने का खर्चा भी लगाना पड़ता है और यही वजह के सब्जियों का भाव बढ़ रहा है। सब्जियां और फल खराब हो जाते है इसलिए कम मात्रा में ही सब्जियां बुलाई जाती है।