कराची। पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी स्थित कराची विश्वविद्यालय के परिसर में मंगलवार को एक कार में हुए विस्फोट में दो विदेशी नागरिकों समेत कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। शुरुआती खबरों के मुताबिक, विश्वविद्यालय में कन्फ्यूशियस इंस्टिट्यूट के पास एक वैन में धमाका हुआ।
जानें क्या है अपडेट
स्थानीय मीडिया की खबरों में में कहा गया है कि वैन दो विदेशी नागरिकों सहित व्याख्याताओं को ले जा रही थी जो विश्वविद्यालय में पढ़ाकर लौट रहे थे। ये व्याख्याता जाहिर तौर पर चीनी भाषा विभाग में शिक्षक थे। खबरों के मुताबिक, विस्फोट में दो विदेशी नागरिकों समेत चार लोगों की मौत हो गई। उर्दू भाषा के जंग अखबार ने बताया कि धमाका रिमोट से नियंत्रित उपकरण से किया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि वैन में सात-आठ लोग सवार थे। हालांकि, हताहतों की सही संख्या की जानकारी अभी तक नहीं मिली है।