BHOPAL: मप्र में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ द्वारा विधानसभा की कार्रवाई को ‘बकवास’ कहने पर भाजपा बिफर उठी है। कमल नाथ के इस बयान को लेकर जहां भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, वहीं प्रदेश के गृहमंत्री और सरकार के प्रवक्ता डा नरोत्तम मिश्रा ने भी सदन में कमल नाथ के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाने की बात कही है। वहीं इस बार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग ने कहा कि प्रदेश की भलाई के लिए विधानसभा में सदस्यगण चर्चा करते हैं। जिससे कि जनता की समस्याओं को दूर करने के साथ—साथ उनके लिए जनहितैषी योजनाएं लाई जा सकें। यह चर्चा अगर कमलनाथ को बकवास लगती है। तो वह विधानसभा से इस्तीफा देकर बकवास सुनने से बच सकते हैं।MP POLITICS BJPvsCON
सारंग ने साधा निशाना