राजस्थान। देश का सबसे गर्म स्थान कहा जाने वाला राज्य इन दिनों भीषण गर्मी की लपट से गुजर रहा है जहां पर आने वाले दिनों में इसके और भी बिगड़ने के पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी किए है। अनुमान है कि, प्रदेश के 4 संभागों में ‘लू’ के साथ भीषण गर्मी पड़ेगी।
मौसम रहेगा सूखा तो गर्म हवाएं करेगी परेशान
आपको बताते चलें कि, मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिन प्रदेश के लिए भंयकर होने वाले है जहां पर गर्म हवाओं के साथ लू का कहर बरपेगा। विभाग ने बताया कि, 26 से 28 अप्रैल तक भरतपुर, अलवर, धौलपुर, करौली, टोंक, सवाईमाधोपुर, बूंदी, कोटा, बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू, झुंझुनूं, जोधपुर, पाली, जालोर, बाड़मेर, जैसलमेर में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पर इस दौरान गर्म हवाओं स्पीड 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने के अनुमान जारी किए गए है।
जाने कैसा है तापमान
आपको बताते चलें कि, प्रदेश में इन दिनों पारा 40 डिग्री का आंकड़ा पार कर चुका है तो वही पर इसके आगे और बढ़ने की जानकारी लग रही है। प्रदेश में सोमवार को सर्वाधिक तापमान बांसवाड़ा में 44.2 और बाड़मेर में 44 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ है। सबसे कम न्यूनतम तापमान चित्तौड़गढ़ में 19.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है। राजधानी जयपुर की बात की जाए तो, जयपुर में अधिकतम तापमान 40.9 और न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा। जोधपुर में अधिकतम 42 और 26.4 डिग्री, उदयपुर के डबोक में अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस, कोटा में अधिकतम तापमान 42.2 और न्यूनतम 27.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।