Delhi Covid-19: राजधानी दिल्ली में कोरोना का खतरा जहां पर बढ़ता जा रहा है वहीं पर सतर्कता के साथ इंतजाम किए जा रहे है वहीं पर हाल ही में दिल्ली में फिर कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ AIIMS अस्पताल प्रबंधन ने बड़ा फैसला लिया है जहां पर अस्पताल में कोविड के दो निजी वार्ड रिजर्व किए गए है।
एम्स प्रबंधन ने की सख्त तैयारी
आपको बताते चलें कि, राजधानी में जहां पर कोरोना के मामलों से नई लहर आने की तो जानकारी नहीं लगी है लेकिन अस्पतालों में संक्रमण को देखते हुए सख्त तैयारी शुरू कर दी गई है। जहां एम्स प्रशासन ने अपने ट्रॉमा सेंटर को कोविड डेडिकेटेड करने की बजाए एम्स के दो वार्डों को कोविड-19 संक्रमित मरीजों के लिए रिजर्व करने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि, दिल्ली के एम्स अस्पताल ने जिरियाट्रिक और पल्मोनरी वार्ड को कोविड के लिए रिजर्व किया गया है जिन्हें जल्द ही कोविड वार्डो में बदला जाएंगा।
दिल्ली में फिर से सख्त नियम जारी
आपको बताते चलें कि, दिल्ली में कोरोना के खतरों को देखते हुए प्रशासन और सरकार ने सख्त नियम जारी करने का फैसला लिया है। बताते चलें कि, कोरोना के मामलों में 70 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है। बीते दिन सोमवार को दिल्ली में कोरोना के 1 हजार 11 नए मामले सामने आए और इसी के साथ संक्रमण दर 6.42 प्रतिशत तक पहुंच गई। बताते चले कि, कोरोना के खतरों पर लोगों को नियमों के पालन करने की अपील की जा रही है।