कौशांबी। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य के साथ सिराथू विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान मारपीट और लूट-पाट के आरोप में 48 लोगों के खिलाफ रविवार को पुलिस थाने में प्रथमिकी दर्ज की गई। पुलिस के द्वारा दी गई जानकीरी।उन्होंने बताया कि 48 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की कराई गई है। योगेश मौर्य की तहरीर पर 23 नामजद व 25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध रविवार को सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया
थाना अध्यक्ष पइंसा रमेश कुमार का बयान
आुपको बता दें कि थानाध्यक्ष पइंसा रमेश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान 24 फरवरी 2022 को थाना क्षेत्र के नारा गांव के पास अपने पिता के चुनाव प्रचार के दौरान योगेश मौर्य के साथ कई लोगों ने अभद्रता व मारपीट की थी। मारपीट के दौरान उनके गले की सोने की चेन भी किसी ने चुरा लुट ली थी।जिसमें एक व्यक्ति की पहचान हुई है। योगेश मौर्य की तहरीर पर 23 नामजद व 25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध रविवार को सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद आगे विधिक कार्यवाही की जाएगी।