भुवनेश्वर। देश-दुनिया में लगातार कोविड -19 के मामलें आने शुरु हो गए है. वही राजधानी भुवनेश्वर के ओडिशा (Odisha covid update)क्षेत्र में नौ(9) मामले सामने आने के साथ ही राज्य मेंं संक्रमण दर के मामले 12,87,998 हो गए। वही विभाग ने जानकारी दी और की राज्य में अब तक 9.124 लोगों की मौत हुई है। इसमें कहा गया कि पिछले पांच दिनों से राज्य में संक्रमण से मौत का कोई मामला नही आया। वही राज्य मे अभी भी 84 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार
आपको बता दें कि स्वास्थय विभाग ने हाल ही में बताया है कि कोरोना की एक बार फिर लहर आ गई है। और इस पर हमें अब फिर से तैयारियां शुरु कर देनी चाहिए और लोगों का मास्क लगाने के लिए राज्य में कई कठोर नियम बनाने होंगे। वही ओडिशा राज्य अब-तक नौ मामले सामने आए है। राज्य में कोविड के किल मामले 12,87,998 हो गए है। इसकी जानकारी स्वास्थय विभाग ने दी। खबरों के बुलेटिन की माने तो प्रदेश में अब-तक कुल 9.124 लोगों की मौत हो गई है। कहा की राज्य में अभी तक संक्रमण दर से मौत की खबर सामने नही आई है। वही 84 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है,और 12,78,737 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इसमें कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे में आठ लोग संक्रमण से उबरे हैं और प्रदेश में दैनिक संक्रमण दर 0.05 प्रतिशत है।