रांची। देश में कोरोना की चौथी लहर School Big Breaking Omicron XE Variant, Covid 19 4th Wave का खतरा मंडरा रहा है। इसी बीच झारखंड सरकार ने सतर्कता बरतते हुए बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने सख्त निर्देश दिए हैं कि अन्य राज्यों में कोरोना की स्थिति बिगड़ती नजर आ रही है। इसलिए सतर्कता बरतते हुए स्कूलों में ऐसे कार्यक्रम पर रोक लगाई जाए जिसके चलते बच्चे समूहों में एकत्रित न हों। इसी कारण स्कूलों में Omicron XE Variant, Covid 19 4th Wave, Corona 4th Wave प्रदेश स्कूलों में प्रार्थना सभाओं पर रोक लगा दी गई है।
दिए गए ये निर्देश —
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव राजेश शर्मा द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला शिक्षा अधीक्षकों को पत्र लिखकर कोरोना प्रोटोकाल का सभी स्कूलों में सख्ती से अनुपालन कराने को कहा है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि स्कूलों में शिक्षकों, महिला रसोइया एवं अन्य कर्मियों को दोनों डोज का टीका लेना अनिवार्य होगा। साथ ही प्रार्थना व सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम पर रोक बरकरार रहेगी।
इन निर्देशों का अनुपालन कराने के निर्देश
- भीड़भाड़ होने की संभावना वाले कार्यक्रम जैसे सभाकक्ष, खेल और अन्य गतिविधियां पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगी।
- कक्षा 1 से 12 के विद्यार्थियों को क्लास अटेंड करने का विकल्प दिया जाए। लेकिन इसके लिए माता-पिता की लिखित सहमति अनिवार्य होगी।
- जब भी शिक्षक स्कूल में प्रवेश करेंगे, उनकी बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज की जाएगी।
- स्कूल के अदंर विद्यार्थियों को टिफिन बाक्स लेकर आने की अनुमति होगी।
- शारीरिक दूरी के नियम का सख्ती से अनुपालन करना होगा।
- जिला प्रशासन द्वारा नियमित रूप से स्कूलों में कोरोना जांच कराई जाएगी।
- शिक्षा सचिव ने सभी स्कूलों में कोरोना जांच कराने के दिए निर्देश
कोरोना की जांच के निर्देश —
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव राजेश शर्मा ने सभी उपायुक्तों को सरकारी स्कूलों में कोरोना की जांच नियमित रूप से करने के निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने सभी उपायुक्तों को पत्र भेजकर इस बात पर जोर देते हुए कहा है कि कई राज्यों में कोरोना के केस बढ़े हैं।
आवासीय विद्यालयों पर भी रहे नजर —
राजेश शर्मा के अनुसार आवासीय विद्यालयों में भी विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं। ऐसे में स्कूलों में कोरोना संक्रमण न हो, इसे लेकर प्राथमिकता के रूप में स्कूलों में कोरोना जांच जरूरी है। उन्होंने खासकर आवासीय विद्यालयों में कैंप लगाकर छात्राओं को कोरोना जांच करने को कहा है ताकि इसमें उन्हें कोई समस्या न हो।