Lakhimpur Kheri Case: लखीमपुर की हिंसा ने जहां पर देश को हिला कर रख दिया था, वही इस मामले में आज बड़ी खबर सामने आई है जहां पर लखीमपुर खीरी कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्र उर्फ सोनू ने आखिरकार कोर्ट में सरेंडर कर दिया है जिसके बाद कार्रवाई में कोर्ट ने जेल भेज दिया है।
25 अप्रैल से पहले किया सरेंडर
आपको बताते चलें कि, आने वाले दिन सोमवार 25 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने पेश होने का आदेश जारी किया था उससे पहले ही रविवार को ही आशीष मिश्र कोर्ट पहुंचा और अपना सरेंडर किया. जिसके बाद आरोपी को एक बार फिर जेल भेज दिया गया। सरेंडर के प्रक्रिया के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा है।
उत्तर प्रदेश: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आरोपी आशीष मिश्रा ने लखीमपुर खीरी ज़िला जेल में सरेंडर किया। pic.twitter.com/YRAnQdvGl7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2022
कोर्ट ने की थी ये कार्रवाई
आपको बताते चलें कि,लखीमपुर खीरी में चार किसानों को गाड़ी के कुचलने के आरोपी आशीष मिश्र को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद गिरफ्तार किया गया था। जहां पर 4 महीने जेल में रहने के बाद आरोपी को हाईकोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ जमानत दी थी। जहां पर किसानों के विरोध के बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट में गया और 18 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए आशीष मिश्र की जमानत को खारिज कर दिया। जिसके बाद अब आरोपी ने सरेंडर किया है।