पानीपत। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर तेग बहादुर (Guru Tegh Bahadur Prakash Parv 2022) के 400 वां प्रकाश पर्व पर आयोजित कार्यक्रम पर आज हिंद की चादर एवं सिख धर्म के 9वें गुरु श्री तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व पर पानीपत में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शीश नवाकर सच्चे पातशाह से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए अरदास की।
खबर पढ़ें विस्तार पूर्वक
आपकों बता दें हरियणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर आज हिंद की चादर एवं सिख धर्म के 9वें गुरु श्री तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व पर पानीपत में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पहुंचे और लोगों से सुख-समृद्धि की अरदास की और लोगों से कहा अपील है। कि शिक्षा और समाज की चिंता करने वाले लोग लगातार उनकी शिक्षा पर प्रेरणा लेकर उनकी शिक्षा पर चले। और कहा की यह मैदान गुरु तेग बहादुर के नाम से ही समागम स्थल रहेगा। इस स्थल को गुरु तेग बहादुर के नाम से जाना जाएगा। इतना ही नही उन्होंने अपने एक ट्वीट पर एक कि न शहादत भुलाई जाएगी, न गुरु की शिक्षा भूली जाएगी, लौ जिसे बुझा न सका कोई, वो सूरज बनकर आई। गुरु तेग बहादुर जी के 400 वें प्रकाश पर्व की लख लख बधाई।।
न शहादत भुलाई जाएगी, न गुरु की शिक्षा भूली जाएगी,
लौ जिसे बुझा न सका कोई, वो सूरज बनकर आई।
गुरु तेग बहादुर जी के 400 वें प्रकाश पर्व की लख लख बधाई।।#प्रकाश_पर्व_पानीपत pic.twitter.com/mWDUPmv46P
— Manohar Lal (@mlkhattar) April 24, 2022
सीएम मनोहर ने खेला गतका, देखे वीडियो
श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व समागम के अवसर पर आज गतका खेला…#प्रकाश_पर्व_पानीपत pic.twitter.com/lkBCBrKtfE
— Manohar Lal (@mlkhattar) April 24, 2022